Saraam Sucess Story – जैसा कि आप जानते हैं आजकल हमारे भारत देश में कई युवा अपनी नई-नई स Startup खोल रहे हैं उनमें से एक कहानी आज मैं आपको बताने लगा हूं । की कैसे एक छोटे से कम उम्र के लड़के ने यूट्यूब से चॉकलेट बनाना सीख कर एक करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी आज हम आपके लिए इसी Startup की सक्सेस स्टोरी लेकर आए हैं ।
साल 2020 में जब कोरोना महामारी के दौरान भारत में लॉकडाउन लगा हुआ था । तब सब लोग सोशल मीडिया का उपयोग बहुत ज्यादा करने लग गए थे इस समय एक 16 साल के लड़के ने अपने पैशन के तहत यूट्यूब से चॉकलेट बनाना सिखा और इस 16 साल के लड़के ने आज करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी है।
Digvijay Singh –को बचपन से ही चॉकलेट जैसी चीज बनाने का काफी मन करता था और वह इसे बनाना भी सीखना चाहते थे पर इन सब चीजों के लिए उन्हें समय नहीं मिलता था जब 2020 में कब कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लग गया था तो इन्होंने इस दौरान अपने भाई के कहने पर यूट्यूब से चॉकलेट बनाना सिखा था । पूरी जानकारी
Digvijay- जब यूट्यूब वीडियो की मदद से दिव्या जी चॉकलेट बनाना सीख गया और उन्होंने अपने रिश्तेदारों को अपनी बने चॉकलेट खिलाई तो सभी को बहुत पसंद आई जिसके कारण उसने खुद का चॉकलेट बिजनेस शुरू करने के लिए प्रेरित किया ।