Thu. Dec 19th, 2024

Saraam chocolate -युटुब से चॉकलेट बनाना सीख कर खड़ी की करोड़ों की कंपनी ?

Saraam Sucess Story – जैसा कि आप जानते हैं आजकल हमारे भारत देश में कई युवा अपनी नई-नई स Startup खोल रहे हैं उनमें से एक कहानी आज मैं आपको बताने लगा हूं  । की कैसे एक छोटे से कम उम्र के लड़के ने यूट्यूब से चॉकलेट बनाना सीख कर एक करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी आज हम आपके लिए इसी Startup की सक्सेस स्टोरी लेकर आए हैं । 

साल 2020 में जब कोरोना महामारी के दौरान भारत में लॉकडाउन लगा हुआ था  तब सब लोग सोशल मीडिया का उपयोग बहुत ज्यादा करने लग गए थे इस समय एक 16 साल के लड़के ने अपने पैशन के तहत यूट्यूब से चॉकलेट बनाना सिखा और इस 16 साल के लड़के ने आज करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी है

Saraam Success Story :YouTube से सीखा चॉकलेट बनाना

Digvijay Singh को बचपन से ही चॉकलेट जैसी चीज बनाने का काफी मन करता था और वह इसे बनाना भी सीखना चाहते थे पर इन सब चीजों के लिए उन्हें समय नहीं मिलता था जब 2020 में कब  कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लग गया था तो इन्होंने इस दौरान अपने भाई के कहने पर यूट्यूब से चॉकलेट बनाना सिखा था । पूरी जानकारी

 

Saraam Success Story -लोगों ने बिजनेस करने के लिए उत्साहित किया

Digvijay- जब यूट्यूब वीडियो की मदद से दिव्या जी चॉकलेट बनाना सीख गया और उन्होंने अपने रिश्तेदारों को अपनी बने चॉकलेट खिलाई तो सभी को बहुत पसंद आई जिसके कारण उसने खुद का चॉकलेट बिजनेस शुरू करने के लिए प्रेरित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *